Thursday, 18 January 2018

SA सामने फिर सरेंडर हुए भारतीय बल्‍लेबाज

SA सामने फिर सरेंडर हुए भारतीय बल्‍लेबाज
                 भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्‍य खेले गए दूसरे टेस्‍ट मैच के आखिरी दिन भारत को एक ओर हार का सामना करना पडा इससे पहले खेले गए टेस्‍ट मैच में भी भारत जबरदस्‍त हार हुई थी। इन दोनों हार के लिए भारतीय बल्‍लेबाजी जिम्‍मेदार साबित हुई है। सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्‍ट मैच में भी दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी ने भारतीय बल्‍लेबाजी को अपने सामने सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया। भारतीय बल्‍लेबाज रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए हालांकि विराट कोहली ने सूझ-बूझ से बल्‍लेबाजी करते हुए पहली पारी में शानदार शतक जरूर लगाया लेकिन दूसरी पारी में कुछ ज्‍यादा नहीं कर पाए। और मात्र 5 रन बनाकर आऊट हो गए। 

                     इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में मॉर्करम 94, अमला 82, और कप्‍तान डू-प्‍लेसिस 63 रनों के सहारे 335 रन बनाए। इसके जबाब में भारत की पहली पारी में कप्‍तान कोहली 153 रन और विजय 46 रनों की मदद से 307 रन ही बना सकी। अब दक्षिण अ‍फ्रीका के पास लीड ज्‍यादा नहीं थी और इस पिच पर बैंटिंग करना थोडा मुश्किल था। इसके चलते दक्षिण अफ्रीका ने एल्‍गर और डी-विलियर्स की अर्धशतकीय पारी और प्‍लेसिस के 48 रनों की बदोलत से अपनी दूसरी पारी में 258 रन बनाए। 
                        चूकि अब टीम इंडिया को जीतने के लिए 286 रनों की जरूरत थी और समय और स्‍कोर को देखते हुए यह लग रहा था। कि यह मैच अब भारत पकड में था। लेकिन दक्षिण दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी ने भारतीय बल्‍लेबाजों को इस कदर परेशान किया वे उनके सामने ज्‍यादा देर तक नहीं टिक पाए। दूसरी पारी के 11 वें ओवर में 28 रनों पर ही तीन विकेट गिर गए। और फिर जैसे भारतीय बल्‍लेबाजी बिखर सी गई। दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे ज्‍यादा रोहित शर्मा 47 रन और आर अश्विन ने 38 रन बनाए और पूरी भारतीय टीम 151 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 135 रनों से जीता और इसके साथ ही तीन मैचों की सीरिज में 2-0 की अजेय बढत बना ली।

Wednesday, 3 January 2018

Top 10 cricket players in the world

विश्‍व क्रिकेट के  top 10 खिलाडी

दुनिया के टोप 10 खिलाडी जिन्‍होंने अपने अंतर्राष्‍टीय कैरियर में सबसे ज्‍यादा शतक अपने नाम किये है। 
     भारत के तीन खिलाडी ऐसे है जिन्‍होंने टोप 10 में जगह बनाई है शीर्ष पर सबसे पहले नं0 पर है जिनका नाम है मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेन्‍दुलकर 100 शतक का रिकार्ड अपने नाम किये हुए है इस क्रम में सातंवे व आठ वे स्‍थान पर विराट कोहली व राहुल द्रविड भी टोप 10 मे आते है।  तो आइए इस लिस्‍ट को क्रम में देखते है:- 

1. मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंन्‍द्रलकर :- टोप 10 खिलाडियों की सूची में सबसे अब्‍बल नं0 पर नाम आता है सचिन तेन्‍दुलकर यह नाम है जो आज विश्‍व विख्‍यात हो चुका है सचिन तेंन्‍दुलकर को गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से भी जाने जाते है टॉप 10 की सूची में इनका रिकार्ड  इस प्रकार है तेन्‍दुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए 664 मैच खेले है इनमें उन्‍होंने 34357 रन बनाए है इसमें उन्‍होंने 51 टेस्‍ट शतक और 49 शतक वन डे में लगाए है। इस दौरान उनके बल्‍ले से 100 शतक निकले जो कि आज भी एक वर्ल्‍ड रिकार्ड है इस रिकार्ड तोडने की बात जब सचिन से की गई तो उन्‍होंने कहा था कि अगर कोई बल्‍लेबाज मेरे रिकार्ड को तोडे तो वह भारतीय हो और जब उनसे यह पूछा गया कि आपको क्‍या लगता है कि कौन भारतीय खिलाडी है जो इस रिकार्ड को तोड सकता है तो उस समय उन्‍होंने कोहली और रोहित का नाम लिया था। इगर यह रिकार्ड किसी भारतीय द्वारा तोडा जाए तो यह उनके लिए काफी खुशी की बात होगी। 

sachin tendulkar

2. रिकी पॉटिंग :- टॉप 10 की रेस में दूसरे पायदान पर रिकी पॉटिंग को जगह दी गई है पॉटिंग का पूरा नाम रिकी थमिस पॉटिंग है इन्‍हें एक उपनाम पंटर के नाम से भी जाना जाता है रिकी पॉटिंग ऑस्‍टेलिया के कप्‍तान रह चुके है इन्‍होंने वन डे अंतर्राष्‍टी्य क्रिकेट में सन् 2002 से 2011 तक एवं टेस्‍ट क्रिकेट में 2004 से 2011 तक ऑस्‍टेलिया टीम की कमान सम्‍भाली। इन्‍होंने अपने करियर में कुल 560 मेच खेले है इन मैचों में टिकी ने 27483 रन बनाये जिनमें 41 टेस्‍ट शतक व 30 वन डे शतक लगाए है इस तरह उन्‍होंने कुल 71 शतक लगाए है और वे इस तालिका में दूसरे पायदान पर कायम है। 

ricky ponting

3. कुमार संगाकारा :- संगाकारा श्रीलंका के लिए एक बल्‍लेबाज के रूप में खेलते थे श्रीलंका के लिए उन्‍होंने विकेट के पीछे भी अच्‍छा काम किया है और एक सफल क्रिकेट कीपर के रूप में जाने जाते है कुमार संगाकारा ने श्रीलंका के लिए कुछ महत्‍वपूर्ण पारियां या यूं कहा जाए  कि मैच विनिंग पारियां भी खेली है इस बीच वन डे में इनका हाइ स्‍कोर 169 का है तथा इनका स्‍टा्इक रेट 78.86 का है अंतर्राष्‍टी्य शतक तालिका में इनका स्‍थान तीसरे नं0 पर आता है। इन्‍होंने कुल 594 अंतर्राष्‍टी्य मुकाबले खेले है। जिनमें 63 शतक उन्‍होंने जमाए है जिससे अंतराष्‍टी्य तालिका में इनका तीसरा स्‍थान लगता है कुमार संगाकारा बहुत अच्‍छे विकेट कीपर माने जाते है उन्‍होंने अपने वन डे क्रिकेट कैरियर में 353 मैचों में विकेट कीपर की है जिससे इन्‍होंने 99 स्‍टंपिंग और 323 कैच पकडकर अपने आप को साबित किया है। 

kumar sangakkara

4. जैक केलिस :- जैक कैलिस एक ऑल राउण्‍डर खिलाडी के रूप में जाने जाते है इन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए बडे लम्‍बे समय तक क्रिकेट खेला है IPL में यह RCB की तरु से भी खेल चुके है अंतर्राष्‍टी्य क्रिकेट में भी इनका बडा नाम है अंतर्राष्‍टी्य क्रिकेट में यह 519 मैच खेल चुके है तथा 62 शतक उन्‍होंने अपने नाम किए है इन्‍होंने 328 वन डे खेले है जिनमें सर्वाधिक स्‍कोर 139 इनके नाम है जिससे इन्‍होंने बांलिंग के साथ भी अच्‍छा का किया है इन्‍होंने अपने टेस्‍ट कैरियर की 166 मैचों में गेंदबाजी की है जिसमें उन्‍होंने 292 विकेट अपने नाम किय है वहीं वन डे में इन्‍होंने 328 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 273 विकेट चटकाए है जैक कैलिस के द्वारा खेले गए  क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 62 शतक का रिकार्ड है जिससे इन्‍हें इस सूची में चौथा स्‍थान दिया गया है। 

jaik kalis

5. महेला जयवर्धन :- इस सूची में अगले यदान पर महेला जयवर्धन का नाम आता है महेला जयवर्धन दांए हाथ के बल्‍लेबाज है जो कि श्रीलंका के लिए खेलते थे। जयवर्धन की श्रीलंका के कप्‍तान रह चुके है इन्‍होंने अपनी टीम के लिए कुल 562 मुकाबले खेले है जिनमें यह 54 शतक लगा सके इस वजह से इन्‍हें इस श्रेणी में नं0 05 प स्‍थान दिया गया है इन्‍होंने सन् 1998 जनवरी 24 को जिम्‍बांब्‍बे के खिलाफ वन डे में डेव्‍यू किया था। वन डे में जयवर्धन ने कुल 448 मुकाबले खेले जिनमें वह 12650 रन बनाने में सफल हुए इस बीच इनका बेंटिग एवरेज 33.37 वन डे में इनका उच्‍च स्‍कोर 144 रनों का था। 

mahela jayawardene

6. हाशिम अमला :- हाशिम आमला दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज है इनका पूरा नाम हाशिम मोहम्‍मद आमला है तथा इन्‍हें एक उपनाम क्रश के नाम से भी जानते है हाशिम आमला द्वारा खैले गए सभी फॉमेट के मैचों में 28 टेस्‍ट शतक, 26 वन डे शतक की मदद से कुल 54 शतक का रिकार्ड है जिससे इन्‍हें इस श्रेणी में जयवर्धन के बाद छठा स्‍थान दिया गया है। हाशिम आमला का वन डे में 150 उच्‍च स्‍कोर तथा टेस्‍ट में 311 रनों का है। हाशिम आमला वन डे में सबसे तेज 7000 रन बनाकर कोहली का रिकार्ड तोड चुके है सबसे तेज 7000 रनों का रिकार्ड पहले विराट कोहली के नाम था। जिन्‍होंने 161 वन डे पारियों में यह कारनामा किया था लेकिन हाशिम आमला ने 150 वन डे पारियों में ही 7000 रन बनाकर विराट के इस रिकार्ड को पीछे छोड दिया। 

hashim amla

7. ब्रायन लारा:- ब्रायन लारा का नाम इस सूची में सातवें नं0 पर रखा गया है ब्रायन लारा वेस्‍ट इंडी की तरफ से खेलने वाले एक महान बल्‍लेबाज है जिन्‍होने अपना लम्‍बा समय वेस्‍ट इंडीज क्रिकेट टीम में गुजारा है। लारा एक मात्र ऐसे बल्‍लेबाज जिन्‍होंने अंतर्राष्‍टी्य क्रिकेट के टेस्‍ट फॉर्मेट में 400 रन बनाने का कारनामा किया है। ब्रायन लारा ने यह रिकार्ड सन् 2004 में इंग्‍लैण्‍ड के खिलाफ खेलते हुए बनाया था। इसी दौरान यह वेस्‍ट इंडीज के कप्‍तान थे। ब्रायन लारा ने इंडीज के लिए दो वर्ल्‍ड कप के लिए कप्‍तानी की थी। उन्‍होंने 1999 व 2007 वर्ल्‍ड कप में वेस्‍ट इंडीज का नेतत्‍व किया था। ब्रायन लारा की कप्‍तानी में वेस्‍ट इंडीज ने 47 टेस्‍ट और 125 वन डे खेले जिनमें में से 10 टेस्‍ट और 59 वन डे मैचों में इंडीज की टीम विजेता रही। वहीं 26 टेस्‍ट और 59 वन डे मैचों में उसने हार का सामना किया। और 11 टेस्‍ट और 7 वन डे बेनतीजा रहे। ब्रायन के नाम अंतर्राष्‍टी्य क्रिकेट में कुल 53 शतक हैा जिनमें 34 टेस्‍ट शतक व 19 वन डे शतक शामिल है। 

brian lara

8. विराट कोहली :- विराट इस दौर केजाने माने बल्‍लेबाज में से एक है। हाल ही में उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरिज जीती है और एक सफल कप्‍तान के तौर पर अपने आन को साबित करने के लिए एक कदम और आगे बड चुके है हाल ही सम्‍पन्‍न हुई श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरिज के तीसरे मैच में दोहरा शतक लगाकर ब्रायन लारा का रिकार्ड तोडा है। लारा के नाम सबसे ज्‍यादा 5 दोहरे तेज शतकों का रिकार्ड था जो कि अब कोहली के नाम है उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ इस दोहरे शतक से अपने 6 दोहरे टेस्‍ट शतक पूरे किए है जिससे उनके नाम सबसे ज्‍यादा दोहरे टेस्‍ट शतकों का रिकार्ड है। कोहली ने अपने अंतर्राष्‍टीय कैरियर में कुल 52 शतक लगाए है जिससे वह इस सूची में 8 वें पायदान पर है कोहली ने टेस्‍ट में 20 और वन डे क्रिकेट में 32 शतक लगाए है। 

virat kohli

9. राहुल द्रविड :- अंतराष्‍टी्य क्रिकेट में राहुल द्रविड ने 48 शतक लगाए है जिससे वह इस सूची में 9 वे नं0 पर आते है राहुल के 48 शतकों में 36 टेस्ट शतक व 12 वन डे शतक है। राहुल द्रविड ने 164 टेस्‍ट मैच खेले है जिनमें उन्‍होंने 36 शतक और 63 अर्द्धशतक लगाए है टेस्‍ट क्रिकेट में इनका उच्‍च स्‍कोर 270 रनों का वही वन डे क्रिकेट में वह 344 मैच खेल चुके है। और 12 शतक व 83 अर्द्धशतक लगाए है इस बीच इनका उच्‍च स्‍कोर 153 है। 


rahul dravid
10. Ab डीविलियर्स :- डीविलियर्स उन बल्‍लेबाजों में से एक है जो अपनी धाकड  बल्‍लेबाजी के लिए जाने जाते है डीविलियर्स इस रेस में 10 वे नं0 पर है डिविलियर्स ने अपने अंतर्राष्‍टीृय कैरियर में कुल 407 मेच खेले है जिनमें वह 46 अर्द्धशतक लगाने में सफल रहे है डीविलियर्स ने टेस्‍ट में 21 और वन डे में 25 शतक लगाए है जिससे उन्‍हें इस सूची में 10 वें पर रखा गया है। 
ab de villiers
सबसे तेज 50 शतक का रिकार्ड विराट कोहली व हासिंम अमला के नाम है। दोनों ने 348 पारियों मे अपने 50 शतक पूरे किये है। 
सचिन तेन्‍दूलकर ने यह कारनामा 376 पारियों में कर दिखायां था। 
टोप-10 में 7 खिलाडी अब नहीं खेल रहे। लेकिन 3 खिलाडी अभी भी रेस में है। हाशिम अमला 6 वें स्‍थान पर, विराट कोहली 8 वें स्‍थान पर और 10 वें स्‍थान पर ab डीविल्‍यर्स का नाम आता है। 

Know about R.Ashwin click here

SA सामने फिर सरेंडर हुए भारतीय बल्‍लेबाज

SA सामने फिर सरेंडर हुए भारतीय बल्‍लेबाज                  भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्‍य खेले गए दूसरे टेस्‍ट मैच के आखिरी दिन भारत को ए...