Thursday, 21 December 2017

दी सर्पोटर वेस्‍टमैन '' अजिंक्‍य मधुकर रहाणे ''

                  '' द ''  '' सर्पोटर वेस्‍टमैन '' '' अजिंक्‍य मधुकर रहाणे '' 


                                                         वण्‍डे में शतक लगाने के बाद रहाणे

                      रहाणे भारतीय अंतर्राष्‍टी्य क्रिकेटर के रूप में जाने जाते है यह दाएं हाथ के बल्‍लेबाज है रहाणे मूल रूप से सलामी बल्‍लेबाज है यह थोडी छोटे कद के है। इनकी सबसे अच्‍छी बात यह है कि यह हमेशा से बहुत ही शांत और रचनात्‍मक तरीके से खेलते है। 

                     2007 और 2008 में इन्‍होंने प्रथम श्रेणी का कैरियर की शुरूआत की। इन्‍होंने अपने अंतर्राष्‍टी्य कैरियर की शुरूआत 2011 से की है । 2011 में इंग्‍लैण्‍ड के खिलाफ बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन किया। 2013 में ऑस्‍टे्लिया के खिलाफ बल्‍लेबाजी की और अपने टेस्‍ट कैरियर की शुरूआत की ।  हाल ही में वे विदर्भ के खिलाफ रणजी टा्फी मुम्‍बई के लिए खेल रहे है। और उन्‍होंने 133 रनों की अद्यभुद पारी खेली थी। शानदार बल्‍लेबाजी उसके कवर ड्वर के लिए भी जाने जाते है रहाणे विराट कोहली को पूरा समर्थन देता है रहाणे के योगदान को नहीं मापा जा सकता है रहाणे की बल्‍लेबाजी औसत 50.60 है। 



                          आई पी एल - रहाणे से आई पी एल में सर्वाधिक रन गणक है। उनकी टीम राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए मुख्‍य खिलाडी साबित हुए है। इन्‍होंने चैन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ आई पी एल के सेमीफाइनल में सिर्फ 55 गेंदों में 76 रन की पारी खेली थी। इन्‍होंने अपने दूसरे रणजी सत्र में 1089 रन के साथ मुम्‍बई के 38 वें खिताब जीतने में इनको बहुत मेहनत करनी पडी। इन्‍होंने अपने कैरियर को बनाने के लिए बहुत मेहनत की तब जाकर ये आज भारतीय खिलाडी के रूप में जाने जाते है। 

टेस्‍ट - रहाणे ने टेस्‍ट में अपना पहला मैच ऑस्‍टे्लिया से खेला ओर भारतीय टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा बनेा 
वण्‍डे- रहाणे ने अपने एक दिवसीय अंतर्राष्‍टी्य क्रिकेट कैरियर की शुरूआत 03/09/2011 को इंग्‍लैण्‍ड के खिलाफ की थी। 


No comments:

Post a Comment

SA सामने फिर सरेंडर हुए भारतीय बल्‍लेबाज

SA सामने फिर सरेंडर हुए भारतीय बल्‍लेबाज                  भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्‍य खेले गए दूसरे टेस्‍ट मैच के आखिरी दिन भारत को ए...