Saturday, 16 December 2017

विराट कोहली के कॉरियर से जुडी कुछ बातेें

                                                      विराट कोहली के कॉरियर से जुडी कुछ बातेें


                   वर्तमान में भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने अपना पहला अंर्तराष्टि्य 1 Day 18 Agu. 2008 में खेला था इसके बाद T20 में 12 january 2010  में डेब्‍यू किया और 20 जून 2011 को test match में डेब्‍यू किया ।
                   कोहली जब अपने पिता की मृत्यु के दिन कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए खेल रहे थे तब वह पहली बार सुर्खियों में आए थे। इस बात यह साबित होता है कि वह अपने खेल को अपनी जीवन में कितनी अहमियत देते है जबकि विराट अपने पिता के बहुत करीब थे वह अपने हर जन्‍म दिन पर अपने श्रद्धांजलि देने जाते है उस मैच में उन्‍होंने 90 रनो की पारि खेली और मैच के बाद पिता के अंतिम संस्‍कार के लिए गये।
                   अंर्तराष्टि्य करियर में विराट ने अपना पहला अर्ध्‍दशतक चौथे मैच में लगाया जहां उन्‍होंने 52 रन की पारी खेल कर टीम इंडिया को जिताने में अहम् भूमिका का प्रदर्शन किया। विराट ने अपना पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ बनाया जिसके लिए उन्‍होंने 109 गेंदो का सामना किया था। इन्‍होंने टेस्‍ट में पहला शतक 24 January 2012 को आस्‍टे्लिया के खिलाफ बनाया था  इस मैच में विराट ने 237 बाल में 116 रन की पारी खेली थी जिसमें उनके 11 चौके अौर 1 छक्‍का सामिल था।

            कोहली हमेशा अपनी टीम के लिए खेलते है इसके लिए वह अपने निजी स्‍कोर को मान्‍यता नहीं देते।  जैसे 2011 world cup में रेना से अधिक पसंदीदा खिलाडी थे। world cup  में खेली 9 पारियों में 35.25 की औसत से 282 रन बनाए। world cup फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ रन चैस (chess) करते हुए गौतम गंभीर के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की थी। जिससे भारत को मैच जीतने में सफलता मिलि।

No comments:

Post a Comment

SA सामने फिर सरेंडर हुए भारतीय बल्‍लेबाज

SA सामने फिर सरेंडर हुए भारतीय बल्‍लेबाज                  भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्‍य खेले गए दूसरे टेस्‍ट मैच के आखिरी दिन भारत को ए...