आर. अश्विन द बेस्ट स्पिनर
क्रिकेट इतिहास में अगर बात की जाए भारतीय क्रिकेट की तो भारतीय क्रिकेट कहीं न कहीं बल्लेबाजी की बदौलत अपनी बादशाहत कायम करता है यदि पुराने मैचों पर एक झलक डाली जाए तो भारतीय बल्लेबाजी का दमखम ज्यादा देखने को मिलता है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि भारत ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर ICC WORLD CRICKET में अपना रूतबा इख्तियार किया है। बॉलिंग पक्ष से ज्यादा बैंटिग पक्ष पर ज्यादा ध्यान दिया जाना भारत क्रिकेट इतिहास में आम बात है जो कि आज भी कायम है बल्लेबाजी पक्ष ही हमेशा से भारत का मजबूत पक्ष रहा है। लेकिन बल्लेबाजी पक्ष की इस चकाचौंध में हमें अपने ऐसे गेंदबाजी के नजर अंदाज नहीं करना चाहिये।
यदि बात की जाए भारतीय गेंदबाजी की तो आज सबसे ज्यादा प्रचलित नाम रविचंद्रन अश्विन है यह वो नाम है। जिसने कई रिकार्ड अपने नाम किए है हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट कैरियर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। इसी बीच उन्होंने एक रिकार्ड और अपने नाम किया। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट मैचों मे सबसे कम पारियों में 300 विकेट पूरे किए है। अश्विन ने 54 मैच में यह कारनामा करके ऑस्टेलियार्इ गेद बाज डेनिस लिली का रिकार्ड तोडा, लिली ने अपने 300 विकेट पूरे करने के लिए 56 मैच खेले थे। हाल ही सम्पन्न हुई श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरिज के दूसरे मैच में जैसे ही अश्विन ने लहिरू गैमे को आउट किया और उन्हें अपना 300 वां शिकार बनाया।
अश्विन ने अपनी गेंदबाजी की बदोलत कुछ महत्वपूर्ण मैच भारत की झोली में डाले हैा जिसके कारण उन्हें आज एक अच्छे स्पिनर का तमगा मिला हैा वह अपनी गेंदबाजी में प्रयोंगों के भी स्थान देते है या यूं कहा जाए कि वह तकनीक से गेंदबाजी करने का जोखिम उठाकर भी बल्लेबाजों को छकाने का मायद्दा रखते है भारतीय क्रिकेट का यह स्पिंन गेंदबाज अपने बेस्ट पर्फोमेंस के बलबूते पर हर फॉर्मेट के मैच का रूख बदलने की काबिलियत रखता है।
रविचंद्रन अश्विन न सिर्फ गेंदबाजी एक बल्लेबाज के रूप में भी अहम भूमिका निभाते है रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट कैरियर में 4 शतक व 11 अर्ध्दशतक जमाए है वन्डे फॉर्मेट में भले ही इनका उच्च स्कोर 65 हो लेकिन एक आलरांउडर के रूप में अपनी टीम को अहम योगदान देते है।
No comments:
Post a Comment