SA सामने फिर सरेंडर हुए भारतीय बल्लेबाज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत को एक ओर हार का सामना करना पडा इससे पहले खेले गए टेस्ट मैच में भी भारत जबरदस्त हार हुई थी। इन दोनों हार के लिए भारतीय बल्लेबाजी जिम्मेदार साबित हुई है। सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजी को अपने सामने सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया। भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए हालांकि विराट कोहली ने सूझ-बूझ से बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में शानदार शतक जरूर लगाया लेकिन दूसरी पारी में कुछ ज्यादा नहीं कर पाए। और मात्र 5 रन बनाकर आऊट हो गए।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में मॉर्करम 94, अमला 82, और कप्तान डू-प्लेसिस 63 रनों के सहारे 335 रन बनाए। इसके जबाब में भारत की पहली पारी में कप्तान कोहली 153 रन और विजय 46 रनों की मदद से 307 रन ही बना सकी। अब दक्षिण अफ्रीका के पास लीड ज्यादा नहीं थी और इस पिच पर बैंटिंग करना थोडा मुश्किल था। इसके चलते दक्षिण अफ्रीका ने एल्गर और डी-विलियर्स की अर्धशतकीय पारी और प्लेसिस के 48 रनों की बदोलत से अपनी दूसरी पारी में 258 रन बनाए।
चूकि अब टीम इंडिया को जीतने के लिए 286 रनों की जरूरत थी और समय और स्कोर को देखते हुए यह लग रहा था। कि यह मैच अब भारत पकड में था। लेकिन दक्षिण दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को इस कदर परेशान किया वे उनके सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। दूसरी पारी के 11 वें ओवर में 28 रनों पर ही तीन विकेट गिर गए। और फिर जैसे भारतीय बल्लेबाजी बिखर सी गई। दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रोहित शर्मा 47 रन और आर अश्विन ने 38 रन बनाए और पूरी भारतीय टीम 151 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 135 रनों से जीता और इसके साथ ही तीन मैचों की सीरिज में 2-0 की अजेय बढत बना ली।
No comments:
Post a Comment