दी हिटमैन '' रोहित शर्मा ''
क्रिकेट की दुनिया में द हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम अनोखे रिकार्ड दर्ज है और इस साल धमाकेदार बैटिग करते हुए उन्होंने सभी को अपनी बल्लेबाजी से चौंका देने वाला काम किया है
रोहित शर्मा ने इस कैलेण्डर ईयर में 22 मैच खेलते हुए 1293 रन बनाए है । रोहित ने 70.00 की स्टाइक रेट से ये रन बनाए है। इससे पहले किसी भी बल्लेबाज द्वारा ओपनिंग करते हुए यह रिकार्ड नहीं बनाया गया इसमें खास बात यह है कि इस दौरान उनका स्टा्इक रेट 70.00 से उपर रहा है।
रोहित शर्मा ने इस साल खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का भी खूब मनोरंजन किया है उन्होंने इस साल 22 मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड अपने नाम किया है रोहित ने 22 मैच खेलते हुए 46 छक्के जमाए है।
रोहित शर्मा क्रिकेट जगत में एक अकेले ऐसे खिलाडी है जिन्होंने तीन दोहरे शतक लगाए है रोहित ने हाल ही में अपना तीसरा दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में पूरा किया था। जहां उन्होंने 208 रनों की पारी खेली थी।
No comments:
Post a Comment