Sunday, 24 December 2017

आर. अश्विन द बेस्‍ट स्पिनर

आर. अश्विन द बेस्‍ट स्पिनर


                        क्रिकेट इतिहास में अगर बात की जाए भारतीय क्रिकेट की तो भारतीय क्रिकेट कहीं न कहीं बल्‍लेबाजी की बदौलत अपनी बादशाहत कायम करता है यदि पुराने मैचों पर एक झलक डाली जाए तो भारतीय बल्‍लेबाजी का दमखम ज्‍यादा देखने को मिलता है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि भारत ने अपनी बल्‍लेबाजी के दम पर ICC WORLD CRICKET में अपना रूतबा इख्तियार किया है। बॉलिंग पक्ष से ज्‍यादा बैंटिग पक्ष पर ज्‍यादा ध्‍यान दिया जाना भारत क्रिकेट इतिहास में आम बात है जो कि आज भी कायम है बल्‍लेबाजी पक्ष ही हमेशा से भारत का मजबूत पक्ष रहा है। लेकिन बल्‍लेबाजी पक्ष की इस चकाचौंध में हमें अपने ऐसे गेंदबाजी के नजर अंदाज नहीं करना चाहिये। 

                  यदि बात की जाए भारतीय गेंदबाजी की तो आज सबसे ज्‍यादा प्रचलित नाम रविचंद्रन अश्विन है यह वो नाम है। जिसने कई रिकार्ड अपने नाम किए है हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्‍ट कैरियर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्‍त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। इसी बीच उन्‍होंने एक रिकार्ड और अपने नाम किया। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्‍ट मैचों मे सबसे कम पारियों में 300 विकेट पूरे किए है। अश्विन ने 54 मैच में यह कारनामा करके ऑस्‍टेलियार्इ गेद बाज डेनिस लिली का रिकार्ड तोडा, लिली ने अपने 300 विकेट पूरे करने के लिए 56 मैच खेले थे। हाल ही सम्‍पन्‍न हुई श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरिज के दूसरे मैच में जैसे ही अश्विन ने लहिरू गैमे को आउट किया और उन्‍हें अपना 300 वां शिकार बनाया।


                   अश्विन ने अपनी गेंदबाजी की बदोलत कुछ महत्‍वपूर्ण मैच भारत की झोली में डाले हैा जिसके कारण उन्‍हें आज एक अच्‍छे स्पिनर का तमगा मिला हैा वह अपनी गेंदबाजी में प्रयोंगों के भी स्‍थान देते है या यूं कहा जाए कि वह तकनीक से गेंदबाजी करने का जोखिम उठाकर भी बल्‍लेबाजों को छकाने का मायद्दा रखते है भारतीय क्रिकेट का यह स्पिंन गेंदबाज अपने बेस्‍ट पर्फोमेंस के बलबूते पर हर फॉर्मेट के मैच का रूख बदलने की काबिलियत रखता है। 

               रविचंद्रन अश्विन न सिर्फ गेंदबाजी एक बल्‍लेबाज के रूप में भी अहम भूमिका निभाते है रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्‍ट कैरियर में 4 शतक व 11 अर्ध्‍दशतक जमाए है वन्‍डे फॉर्मेट में भले ही इनका उच्‍च स्‍कोर 65 हो लेकिन एक आलरांउडर के रूप में अपनी टीम को अहम योगदान देते है। 
              

                                            

Thursday, 21 December 2017

दी सर्पोटर वेस्‍टमैन '' अजिंक्‍य मधुकर रहाणे ''

                  '' द ''  '' सर्पोटर वेस्‍टमैन '' '' अजिंक्‍य मधुकर रहाणे '' 


                                                         वण्‍डे में शतक लगाने के बाद रहाणे

                      रहाणे भारतीय अंतर्राष्‍टी्य क्रिकेटर के रूप में जाने जाते है यह दाएं हाथ के बल्‍लेबाज है रहाणे मूल रूप से सलामी बल्‍लेबाज है यह थोडी छोटे कद के है। इनकी सबसे अच्‍छी बात यह है कि यह हमेशा से बहुत ही शांत और रचनात्‍मक तरीके से खेलते है। 

                     2007 और 2008 में इन्‍होंने प्रथम श्रेणी का कैरियर की शुरूआत की। इन्‍होंने अपने अंतर्राष्‍टी्य कैरियर की शुरूआत 2011 से की है । 2011 में इंग्‍लैण्‍ड के खिलाफ बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन किया। 2013 में ऑस्‍टे्लिया के खिलाफ बल्‍लेबाजी की और अपने टेस्‍ट कैरियर की शुरूआत की ।  हाल ही में वे विदर्भ के खिलाफ रणजी टा्फी मुम्‍बई के लिए खेल रहे है। और उन्‍होंने 133 रनों की अद्यभुद पारी खेली थी। शानदार बल्‍लेबाजी उसके कवर ड्वर के लिए भी जाने जाते है रहाणे विराट कोहली को पूरा समर्थन देता है रहाणे के योगदान को नहीं मापा जा सकता है रहाणे की बल्‍लेबाजी औसत 50.60 है। 



                          आई पी एल - रहाणे से आई पी एल में सर्वाधिक रन गणक है। उनकी टीम राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए मुख्‍य खिलाडी साबित हुए है। इन्‍होंने चैन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ आई पी एल के सेमीफाइनल में सिर्फ 55 गेंदों में 76 रन की पारी खेली थी। इन्‍होंने अपने दूसरे रणजी सत्र में 1089 रन के साथ मुम्‍बई के 38 वें खिताब जीतने में इनको बहुत मेहनत करनी पडी। इन्‍होंने अपने कैरियर को बनाने के लिए बहुत मेहनत की तब जाकर ये आज भारतीय खिलाडी के रूप में जाने जाते है। 

टेस्‍ट - रहाणे ने टेस्‍ट में अपना पहला मैच ऑस्‍टे्लिया से खेला ओर भारतीय टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा बनेा 
वण्‍डे- रहाणे ने अपने एक दिवसीय अंतर्राष्‍टी्य क्रिकेट कैरियर की शुरूआत 03/09/2011 को इंग्‍लैण्‍ड के खिलाफ की थी। 


Monday, 18 December 2017

दी हिटमैन '' रोहित शर्मा ''

                                                दी हिटमैन '' रोहित शर्मा '' 
क्रिकेट की दुनिया में द हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय बल्‍लेबाज रोहित शर्मा के नाम अनोखे रिकार्ड दर्ज है और इस साल धमाकेदार बैटिग करते हुए उन्‍होंने सभी को अपनी बल्‍लेबाजी से चौंका देने वाला काम किया है
रोहित ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया उससे पहले भी वो यह कारनामा दो बार कर चुके है। उन्‍होंने अपना पहला दोहरा शतक 209 रन आस्‍टे्लिया के खिलाफ खेलते हुए तथा श्रीलंका के खिलाफ अपना दूसरा दोहरा शतक 264 रन बनाया था।



रोहित शर्मा ने इस कैलेण्‍डर ईयर में 22 मैच खेलते हुए 1293 रन बनाए है । रोहित ने 70.00 की स्‍टाइक रेट से ये रन बनाए है। इससे पहले किसी भी बल्‍लेबाज द्वारा ओपनिंग करते हुए यह रिकार्ड नहीं बनाया गया इसमें खास बात यह है कि इस दौरान उनका स्‍टा्इक रेट 70.00 से उपर रहा है।


रोहित शर्मा ने इस साल खेलते हुए अपनी बल्‍लेबाजी से दर्शकों का भी खूब मनोरंजन किया है उन्‍होंने इस साल 22 मैच खेलते हुए सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकार्ड अपने नाम किया है रोहित ने 22 मैच खेलते हुए 46 छक्‍के जमाए है।
रोहित शर्मा क्रिकेट जगत में एक अकेले ऐसे खिलाडी है जिन्‍होंने तीन दोहरे शतक लगाए है रोहित ने हाल ही में अपना तीसरा दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में पूरा किया था। जहां उन्‍होंने 208 रनों की पारी खेली थी।




Saturday, 16 December 2017

विराट कोहली के कॉरियर से जुडी कुछ बातेें

                                                      विराट कोहली के कॉरियर से जुडी कुछ बातेें


                   वर्तमान में भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने अपना पहला अंर्तराष्टि्य 1 Day 18 Agu. 2008 में खेला था इसके बाद T20 में 12 january 2010  में डेब्‍यू किया और 20 जून 2011 को test match में डेब्‍यू किया ।
                   कोहली जब अपने पिता की मृत्यु के दिन कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए खेल रहे थे तब वह पहली बार सुर्खियों में आए थे। इस बात यह साबित होता है कि वह अपने खेल को अपनी जीवन में कितनी अहमियत देते है जबकि विराट अपने पिता के बहुत करीब थे वह अपने हर जन्‍म दिन पर अपने श्रद्धांजलि देने जाते है उस मैच में उन्‍होंने 90 रनो की पारि खेली और मैच के बाद पिता के अंतिम संस्‍कार के लिए गये।
                   अंर्तराष्टि्य करियर में विराट ने अपना पहला अर्ध्‍दशतक चौथे मैच में लगाया जहां उन्‍होंने 52 रन की पारी खेल कर टीम इंडिया को जिताने में अहम् भूमिका का प्रदर्शन किया। विराट ने अपना पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ बनाया जिसके लिए उन्‍होंने 109 गेंदो का सामना किया था। इन्‍होंने टेस्‍ट में पहला शतक 24 January 2012 को आस्‍टे्लिया के खिलाफ बनाया था  इस मैच में विराट ने 237 बाल में 116 रन की पारी खेली थी जिसमें उनके 11 चौके अौर 1 छक्‍का सामिल था।

            कोहली हमेशा अपनी टीम के लिए खेलते है इसके लिए वह अपने निजी स्‍कोर को मान्‍यता नहीं देते।  जैसे 2011 world cup में रेना से अधिक पसंदीदा खिलाडी थे। world cup  में खेली 9 पारियों में 35.25 की औसत से 282 रन बनाए। world cup फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ रन चैस (chess) करते हुए गौतम गंभीर के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की थी। जिससे भारत को मैच जीतने में सफलता मिलि।

SA सामने फिर सरेंडर हुए भारतीय बल्‍लेबाज

SA सामने फिर सरेंडर हुए भारतीय बल्‍लेबाज                  भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्‍य खेले गए दूसरे टेस्‍ट मैच के आखिरी दिन भारत को ए...